चुनाव से पहले मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की होगी जांच


the VVPAT slip wil prevail: EC

 

चुनाव से ठीक पहले एंटी सैटेलाइट मिसाइल के सफल परीक्षण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से देश के नाम संदेश प्रसारित करने के मामले में चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है.

इस मामले को लेकर चुनाव आयोग की ‘आंतरिक विचार विमर्श’ बैठक समाप्त हो गई है. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि संबोधन की परिस्थितियों और अनिवार्यता पर सरकार से टिप्पणी मांगी जाएगी.

अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक चुनाव आयोग प्रधानमंत्री के संबोधन के तुरंत बाद से ही यह पता लगाने में जुट गया है कि क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है जिसकी वजह से एनडीए सरकार को राष्ट्र के नाम संबोधन देना पड़ा है.

संकेत मिल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन से चुनाव आयोग हैरान है. चुनाव आयोग प्रमुख सुनील अरोड़ा ने भाषण का विश्लेषण करने का निर्देश दिया है. 28 मार्च को इसको लेकर दोबारा बैठक हो सकती है.

चुनाव आयोग यह पता लगाने में भी जुट गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को पीएम कार्यालय या रक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया गया है.


ताज़ा ख़बरें