चुनाव आयोग ईवीएम मैन्युअल का कर रहा है उल्लंघन: सीपीएम
भारत के कई हिस्सों में ईवीएम से भरी गाड़ियों की आवाजाही को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीएम) ने इसे ईवीएम-वीवीपैट मैन्युअल का उल्लंघन बताया है.
सीपीएम ने ट्वीट किया है, ‘चुनाव आयोग अपने ही कोड का उल्लंघन कर रहा है. ईवीएम से भरे ट्रक पूरे उत्तर प्रदेश में आवाजाही कर रहे हैं. चुनाव आयोग यह कहते हुए इसका बचाव कर रहा है कि ये बिना इस्तेमाल किए हुए अतिरिक्त ईवीएम हैं. लेकिन चुनाव आयोग के ईवीएम-वीवीपैट मैन्युअल में ईवीएम के परिवहन को लेकर सेक्शन 4.4 में क्या कहा गया है उसे पढ़ा जाना चाहिए. ‘
23 मई को होने वाली मतगणना से ठीक पहले देश के विभिन्न हिस्सों खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार से ईवीएम मशीनें बदलने की शिकायतें सामने आ रही हैं. ऐसे मामलों को विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं से लेकर विभिन्न पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. मुख्यतः उत्तर प्रदेश के झांसी, मेरठ, गाजीपुर, चंदौली और बिहार के सारण और महाराजगंज से लगातार ऐसी शिकायतें आ रही हैं.
पूरी खबर पढ़ें: मतगणना से पहले आईं उत्तर प्रदेश और बिहार से ईवीएम बदलने की शिकायतें, विपक्ष हुआ सतर्क
खबरों के मुताबिक संसदीय क्षेत्रों में मौजूद स्ट्रॉन्ग रूम में अगल-अलग विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम से भरे ट्रक पहुंचे रहे हैं. जहां विपक्षी नेता इसे असामान्य और गलत ठहराते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पत्रकार लगातार जगह-जगह से ईवीएम से भरे ट्रक पकड़े जाने की खबरें साझा कर रहे हैं. साथ ही सातवें चरण में संपन्न हुए मतदान के बाद कई जगहों पर ईवीएम देर से स्ट्रांग रूम में पहुंचने की खबरें भी आ रही हैं.