‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म के निर्माताओं को निर्वाचन आयोग का नोटिस
नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. मुख्य विवाद फिल्म रिलीज के समय को लेकर है.
निर्वाचन आयोग ने नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म के निर्माताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. ये नोटिस दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से भेजा गया है.
उधर अंग्रेजी समाचार पत्र हिंदू की खबर के मुताबिक कांग्रेस समेत मुख्य विपक्षी दलों ने फिल्म रिलीज के समय को लेकर चुनाव आयोग का रुख किया है. इन दलों की मांग है कि फिल्म की रिलीज को चुनाव के अंतिम चरण तक रोक कर रखा जाए.
मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म आगामी पांच अप्रैल को रिलीज होनी है. फिल्म के विज्ञापन प्रकाशन को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन कार्यालय ने कहा है कि वह फिल्म के निर्माताओं के जवाब का इंतजार कर रहा है. पूर्वी दिल्ली के निर्वाचन अधिकारी के महेश ने फिल्म के प्रकाशन हाउस, म्यूजिक कंपनी और दो समाचार पत्रों को बीती 20 मार्च को नोटिस जारी किया था.
निर्वाचन आयोग की ओर से ये नोटिस स्वत: जारी किया गया है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है.
इससे पहले गीतकार जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था कि उनकी इजाजत के बिना फिल्म में उनका नाम इस्तेमाल किया गया. जावेद का कहना था कि उन्होंने फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है, जबकि फिल्म के पोस्टर में उनका नाम गीतकार के रूप में दिखाया जा रहा है.