चुनाव आयोग ने 15 दिनों में जब्त किया 539 करोड़ नकद
नोटबंदी के बाद भी देशभर में बड़े पैमाने पर गैरकानूनी तरीके से लाए जा रहे शराब, ड्रग्स और नारकोटिक्स जब्त किए गए हैं.
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद 25 मार्च के बीच चुनाव आयोग ने 539.99 करोड़ रुपये के नकद सहित अन्य गैरकानूनी सामान जब्त किया है.
चुनाव आयोग ने 143.43 करोड़ रुपये नगद के साथ 89.64 करोड़ रुपये मूल्य के शराब, 131.75 करोड़ रुपये कीमत के ड्रग्स और नारकोटिक्स बरामद किया है.
चुनाव आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देशभर में 25 मार्च तक इसके अलावा 162.93 करोड़ रुपये मूल्य के बहुमूल्य धातु और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
सबसे ज्यादा कालाधन तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश से जब्त हुआ है. दिल्ली का रिकॉर्ड पाक-साफ रहा है. यहां से अब तक कुछ भी नहीं पकड़ा गया है.
आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में की गई 107.24 करोड़ रुपये कीमत की विभिन्न वस्तुओं की जब्ती में 36 करोड़ रुपये नकदी और 68 करोड़ के आभूषण शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में 104.53 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है. आंध्र प्रदेश में जब्त सामग्री की कुल कीमत 103.04 करोड़ आंकी गई है.
10 मार्च को चुनाव आयोग ने कार्यक्रमों की घोषणा की थी. जिसके बाद से देश में आदर्श आचार संहिता लागू है.