बैन के बावजूद प्रचार करने के लिए प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव आयोग का नोटिस


Pragya Singh Thakur has no exemption to produce at court

 

भोपाल के निर्वाचन आयोग ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को नोटिस जारी किया है. प्रज्ञा पर चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर तीन दिन का बैन लगाया गया था.

प्रज्ञा पर आरोप है कि उन्होंने प्रतिबंध के बावजूद प्रचार जारी रखा.

अधिकारियों ने प्रज्ञा ठाकुर से इस मामले में जवाब दाखिल करने को कहा है. वहीं प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि वह नोटिस का जवाब देने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उन्होंने आयोग के बैन का कोई उल्लंघन नहीं किया है.

प्रज्ञा पर यह बैन दो मई को लगाया गया था.

प्रज्ञा ने बाबरी विध्वंस पर खुशी जताई थी और कहा था कि उन्हें इस पर गर्व है. प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के अलावा प्रज्ञा के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

प्रज्ञा ने कारण बताओ नोटिस में कहा कि वो कोई भी टिप्पणी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से नहीं करती. यह सिर्फ उनके अंदर की आवाज है.


ताज़ा ख़बरें