इस बार के बाद कोई चुनाव नहीं: साक्षी महाराज


Election will not be held in 2024 after this election: Sakshi Maharaj

 

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक और विवादित बयान दिया है. एएनआई के मुताबिक, उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद देश में चुनाव की ज़रूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी की लहर नहीं बल्कि सुनामी है.

14 मार्च को  उन्नाव में उन्होंने कहा, ”मोदी नाम की सुनामी है. देश में जागृति आई है. मुझे लगता है कि इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा. केवल यही चुनाव है. इस देश के लिए प्रत्याशी जितवाने का काम करें. ”

वह समर्पण निधि कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहाये जो चुनाव है वो पार्टी का चुनाव नहीं होगा, साक्षी महाराज का चुनाव नहीं होगा, पहली बार देश में जागृति आई है हिंदू जाग गया है. मैं सन्यासी हूं जो मन में आता है कह देता हूं, इस चुनाव के बाद 2024 में चुनाव नहीं होगा, केवल यही चुनाव होगा.”

कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कहा, “जिस तरह से नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज भारतीय जनता पार्टी को चला रहे हैं . सारे संस्थान ख़त्म किए जा रहे हैं. साक्षी महाराज ने अब ये साफ कर दिया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी फिर से आ गई तो इस देश में तानाशाही होगी. किसी संस्थान का कोई मतलब नहीं होगा.”

इससे पहले साक्षी महाराज ने अपने ही पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उन्हें टिकट नहीं देने पर बीजेपी के लिए चुनाव परिणाम सुखद नहीं होगा.

13 मार्च को उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर इस सीट से उन्हें दोबारा टिकट नहीं दिया गया तो इसका परिणाम पार्टी के पक्ष में सुखद नहीं होगा.

चार बार सांसद रह चुके साक्षी ने कहा, ”अगर मेरे अलावा किसी और को उन्नाव से चुनाव मैदान में उतारा गया तो संभव है भाजपा के पक्ष में परिणाम सुखद नहीं हों.”

साक्षी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को एक पत्र भी लिखा था जो सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वायरल हो गया है.

उन्होंने कहा, ”टिकट तो मेरा पक्का है, मुझे इस बात का पूरा विश्वास है.”

उन्होंने कहा, ”उन्नाव से मुझे टिकट नहीं देने के संबंध में अगर पार्टी कोई निर्णय लेती है तो इससे प्रदेश और देश के मेरे करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी संभावना है, जिसका परिणाम भी सुखद नहीं होगा.”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पांडेय को लिखे पत्र में उन्नाव के सांसद ने कहा, ”15 साल बाद इस सीट पर मैंने जीत दर्ज की थी.”

सात मार्च को भेजे गए पत्र में साक्षी महाराज ने कहा, ”मैं आपका ध्यान उन्नाव लोकसभा सीट की ओर आकर्षित करना चाहता हूं. इस लोकसभा सीट पर मैंने 2014 में 3,15,000 मतों से जीत दर्ज की थी, जबकि समाजवादी पार्टी दूसरे नंबर पर रही थी और कांग्रेस और बसपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी.’’

उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी उन्हें दोबारा चुनाव मैदान में उतारती है तो वह चार से पांच लाख मतों के अंतर से इस सीट पर फिर जीत दर्ज करेंगे.


ताज़ा ख़बरें