चार मई तक जारी हुए 5,000 करोड़ से अधिक के चुनावी बॉन्ड
भारतीय स्टेट बैंक ने चार मई तक नौ चरण में 5,029 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 10,494 चुनावी बॉन्ड जारी किए हैं. सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गए एक सवाल के जवाब में देश के सबसे बड़े बैंक ने यह जानकारी दी है. इस तरह प्रति बांड औसतन 48 लाख रुपये का रहा.
एसबीआई एकमात्र ऐसा वाणिज्यिक बैंक है, जिसे केंद्र ने चुनावी बॉन्ड जारी करने के लिए अधिकृत किया है. इन बांडों को चुनावी चंदे के रूप में दलों को दिया जाता है और उसे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल इसी बैंक से भुनाते हैं.
मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बैंक ने कहा है कि उसने चार मई को समाप्त नौवें चरण तक 5,029 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 10,494 बॉन्ड जारी किए हैं.
हालांकि, बैंक ने इन बॉन्डों को खरीदने वाली कंपनियों या व्यक्ति की जानकारी यह कहते हुए सार्वजनिक नहीं की है कि ये ‘तृतीय पक्ष’ से जुड़ी जानकारी है. बैंक के मुताबिक आरटीआई अधिनियम की धारा आठ (1)(ई)(आई) के तहत वह तीसरे पक्ष के बारे में जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है.