बम की धमकी मिलने के बाद लंदन में एयर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग


air india will be privatized says government

  प्रतिकात्मक तस्वीर

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की धमकी के बाद उसकी लंदन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ब्रिटिश फाइटर जेट्स ने फ्लाइट की लैंडिंग कराई.

एयर इंडिया के मुताबिक मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI 191 में बम होने की धमकी के बाद उसकी लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट पर एहतियात के तौर पर लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट को ब्रिटिश फाइटर्स प्लेन की सहायता से नीचे उतारने के बाद उसे एक अलग स्टैंड में पुलिस की मौजूदगी में खड़ा किया गया.

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया, “एयर इंडिया के एक विमान को करीह सवा दस बजे लंदन के स्टैंस्टेड एयरपोर्ट की तरफ मोड़ा गया और फिर सुरक्षापूर्वक एसेक्स पुलिस की मौजूदगी में उसकी लैंडिंग कराई गई. इसे एयरपोर्ट के सामान्य कार्यकलापों से दूर एक अलग स्टैंड में खड़ा किया गया है.”

वहीं ब्रिटिश पुलिस ने कहा कि अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं.


ताज़ा ख़बरें