पुणे के जाने माने डॉक्टर से भीड़ ने पूछा धर्म, लगवाए जय श्री राम के नारे
दिल्ली के कनॉट प्लेस में जाने-माने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण गाद्रे को कथित तौर पर भीड़ द्वारा घेरकर उनका धर्म पूछे जाने और जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का मामला सामने आया है. हालांकि, डॉक्टर ने इस संबंध में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. उनके साथ यह घटना 26 मई की सुबह हुई.
डॉ. गाद्रे के दोस्त अनंत बेगैतकर ने बताया, “डॉ. जंतर-मंतर के पास वाईएमसीए में रुके थे. अगले दिन उन्हें इंडियन मेडिकल एसोशिएसन की तरफ से बिजनौर में आयोजित एक कार्यक्रम में लेक्चर देने जाना था. अगली सुबह जब वे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो पांच से छह युवकों के समूह ने उन्हें घेर लिया. इन लोगों ने डॉक्टर से उनका धर्म पूछा और फिर जय श्री राम के नारे लगाने को कहा.”
वहीं डॉक्टर गाद्रे ने बताया, “मैं सुबह करीब छह बजे वाईएमसीए के पास सुबह की सैर के लिए निकला था. कुछ युवकों ने मुझे घेर लिया और जय श्री राम का नारा लगाने की बात कही. मैं स्तब्ध हो गया और धीरे से नारा लगा दिया. तब उन्होंने मुझसे तेज आवाज में नारा लगाने की बात कही. मैं वहां से चला गया और उन्होंने मुझे जाने दिया. मुझे शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुंचाया गया. मैं इस घटना को सार्वजनिक नहीं करना चाहता था. मैं ये भी नहीं चाहता कि लोग इस घटना के आधार पर कोई निष्कर्ष निकालें. ”
डॉक्टर गाद्रे ने मरीजों के अधिकार, यूनीवर्सल हेल्थ केयर और प्राइवेट मेडिकल सेक्टर के सोशल रेगुलेशन की दिशा में काफी काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी डॉ. ज्योत्सना गाद्रे के साथ मिलकर महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक काम किया है.