विश्व कप: इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को हराया


england sets target of 398 against afghanistan

  Twitter

विश्व कप के अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को बड़ी आसानी से हरा दिया है. इंग्लैंड की टीम ने महज 17.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

अफगानिस्तान के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम की शुरुआत शानदार रही. इंग्लैंड की दोनों सलामी जोड़ी ने मिलकर 77 रनों की पार्टनरशिप की.

इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 46 गेंदों में 89 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं जोनी बैरिस्टो ने 39 और जो रूट ने 29 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से सिर्फ दवालत जाद्रन को एक विकेट मिला.

इससे पहले अपने पहले अभ्यास मैच में पाकिस्तान को हराकर विश्व कप खेल रही सभी टीमों के लिए खतरे की घंटी बजाने वाली अफगानिस्तान की टीम अपने दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए महज केवल 160 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने अपना पहला विकेट केवल 17 रन पर खोया. ओपनर बल्लेबाज हजरत ज़जई महज 17 रन बना पाए. उसके बाद बल्लेबाज करने आए रहमत शाह को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया.

अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर ने पूरी तरह निराश किया. अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद नबी ने बनाए. नबी ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है.

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जोफ्रा आर्चर ने लिए, जोफ्रा ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए. साथ ही उतने ही विकेट जो रूट ने लिए, रूट ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि मोइन अली और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला.


ताज़ा ख़बरें