क्या इंग्लैंड को ओवर थ्रो के लिए एक रन ज्यादा दिया गया?


england got one extra run in overthrough

 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया विश्व कप का फाइनल मैच रोमांच के चरम को छूता नजर आया. इस दौरान दोनों टीमें ना सिर्फ आखिरी गेंद तक बराबर रहीं बल्कि सुपर ओवर भी बराबरी पर ही छूटा. हालांकि इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री लगाने के आधार पर विजयी घोषित कर दिया गया, लेकिन इस दौरान कुछ मौके विवादित रहे. उनमें से एक वह ओवर थ्रो है जिस पर बेन स्ट्रोक्स को छह रन दिए गए.

बाद में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी इसे नियंत्रण के बाहर बताया. दरअसल ये इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर हुआ जब स्टोक्स दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे और डीप मिडविकेट से फेंका गया थ्रो उनके बल्ले से टकराकर थर्डमैन बाउंड्री के बाहर चला गया.

अपने सहयोगी अंपायर से बात करने के बाद अंपायर धर्मसेना ने इस पर इंग्लैंड को छह रन दिए. इन रनों ने इंग्लैंड की राह आसान कर दी. इस गेंद से पहले इंग्लैंड को तीन गेंद में नौ रन चाहिए थे. यानी इसके बाद इंग्लैंड को दो गेंद में तीन रन बनाने थे.

हालांकि नियमों के मुताबिक ओवर थ्रो या फील्डर के द्वारा जानबूझकर फेंकी गई गेंद पर मिलने वाले रन में इंग्लैंड का दूसरा रन नहीं जोड़ा जाना चाहिए था. इस तरह से इंग्लैंड सिर्फ पांच रन का हकदार था, जबकि उसे छह रन दिए गए.

नियम कहता है, “अगर ओवर थ्रो से बाउंड्री मिलती है, तो इसमें दौड़कर लिए गए रनों के साथ बाउंड्री के रन भी दूसरी टीम पर दण्ड के रूप में शामिल किए जाएंगे. इस दौरान इसमें वो रन जोड़ा जाएगा जिसे बल्लेबाजों ने पूरा कर लिया है और जो थ्रो फेंके जाने के समय एक-दूसरे को पार करके दौड़ रहे हैं.”

अब इस मामले में नियम का दूसरा हिस्सा महत्वपूर्ण है. गौर करने वाली बात ये है कि जब मार्टिन गप्टिल ने थ्रो फेंका तब तक स्टोक्स और आदिल राशिद ने दूसरे रन के लिए एक दूसरे को पार नहीं किया था.

हालांकि नियमों में अस्पष्टता है. इस दौरान हुए घटनाक्रम में गेंद स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री के पार गई थी. नियमों में सिर्फ फील्डर का जिक्र किया गया है, बल्लेबाज का कोई जिक्र ही नहीं है.

इस नियम के बारे में जब इयॉन मोर्गन से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं “इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं था कि ऐसा क्यों हो रहा था, निश्चित तौर पर उसने डाइव लगाया, वहां हर ओर धूल थी, गेंद की दिशा मुड़ गई और सभी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है. इसलिए मैं भी ये जानने की कोशिश कर रहा था कि उसने इसे मारा या कीपर ने?”

मैच के दौरान स्कोर बराबर रहने के चलते सुपर ओवर खेला गया. लेकिन सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहा. अंत में इंग्लैंड को अधिक बाउंड्री के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया.


Big News