यूरोपीय संघ ने ईरान के विदेश मंत्री को ब्रसेल्स आमंत्रित किया


european parliament election : all you need to know

 

यूरोपीय संघ ने खाड़ी क्षेत्र में तनाव घटाने की अपील करते हुए कहा कि ईरान के विदेश मंत्री को ब्रसेल्स आमंत्रित किया गया है.

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ईयू के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ को फोन कर यह आमंत्रण दिया.

विज्ञप्ति में कहा गया है, ”बोरेल ने इन विषयों पर चर्चा के लिए ईरानी विदेश मंत्री को ब्रसेल्स आमंत्रित किया है.”

बोरेल ने कहा कि एक क्षेत्रीय राजनीतिक समाधान ही एकमात्र रास्ता है. उन्होंने 2015 के ईरान परमाणु समझौते को संरक्षित रखने की अहमियत का जिक्र करते हुए यह कहा.

गौरतलब है कि ट्रंप ने चार जनवरी की रात ईरान को चेतावनी दी कि यदि ईरान अमेरिकी सैन्य कर्मियों या परिसम्पत्ति पर हमला करता है तो ईरान में 52 स्थानों को अमेरिका निशाना बनाएगा, जिनमें से कुछ स्थल ईरान और ईरानी संस्कृति के लिए बहुत अहम हैं.

दरअसल, ईरान ने तीन जनवरी को अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने मेजर जनरल सुलेमानी (62) के मारे जाने के बाद बदला लेने का संकल्प लिया है. यह हमला बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास किया गया था.


ताज़ा ख़बरें