मायावती की अमेठी, रायबरेली में समर्थकों से कांग्रेस को वोट देने की अपील


mayawati accepts amit shah's challenge to debate caa

 

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ रही अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों पर पार्टी को महागठबंधन का पूरा समर्थन मिल गया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि देशहित और खासकर जनहित में बीजेपी और आरएसएस वादी ताकतों को कमजोर करने के लिए महागठबंधन ने अमेठी और रायबरेली सीटों को कांग्रेस के लिए छोड़ दिया.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा, “हमने कांग्रेस के लिए इसलिए सीट छोड़ी ताकि बीजेपी को कमजोर किया जा सके. कांग्रेस के दोनों सर्वोच्‍च नेता चुनाव जीत जाएं और वहीं उलझकर न रह जाएं.”

मायावती ने अपने वोट बैंक पर भरोसा जताते हुए कहा, “हमारा वोटर साइलेंट होता है और वह नेता का इशारा समझकर वोट करता है. मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे गठबंधन का एक-एक वोट हर हालत में दोनों कांग्रेस नेताओं को मिलेगा.”

वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में शामिल सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर आश्वसत नजर आए. उन्होंने बीजेपी की रवैये में आए बदलाव की ओर इशारा करते हुए कहा, “पिछले चरणों में हुए मतदान में बीजेपी हार रही है. बीजेपी को अब कोई दूसरा रास्ता नहीं नजर आ रहा है. वो विकास, किसानों की आय के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. इसलिए प्रधानमंत्री देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

अखिलेश ने कहा, “सपा-बसपा-आरएलडी फैसला करेंगे कि किसकी सरकार बनेगी और कौन पीएम पद संभालेगा.”

आचार संहिता और केंद्रीय जांच एजेंसी के इस्तेमाल पर भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सीबीआई ने कभी छापा नहीं मारा है. लेकिन ये पहली सरकार है जो जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके लोगों को डराने की कोशिश कर रही है.”


ताज़ा ख़बरें