अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी ने चीन के लिए जासूसी करने का आरोप कबूला


ex cia agent accepted his crime to spy for china

 

अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व अधिकारी ने चीन के लिए जासूसी करने की बात कबूली है. अपराध साबित हो जाने के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

54 साल के जेरी चुन शिंग ली को सीआईए के मुखबिरों की सूचना चीन को मुहैया कराने के संदेह में जनवरी 2018 में गिरफ्तार किया गया था.

न्याय मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ली ने वर्जीनिया के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट में अमेरिकी जिला अदालत के जज के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसने चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा सूचना मुहैया कराने के लिए षड्यंत्र रचने का अपराध स्वीकार किया है.

ली ने 2007 में सीआईए छोड़ दिया था और वह हांग कांग चला गया था.

न्याय मंत्रालय के अनुसार चीन के दो खुफिया अधिकारियों ने अप्रैल 2010 में ली से संपर्क किया और उसे सूचना मुहैया कराने के लिए एक लाख डॉलर देने का प्रस्ताव रखा. जिसे कथित तौर पर ली ने स्वीकार कर लिया.

ली को 23 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी. उसे अधिकतम आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.


ताज़ा ख़बरें