पूर्व CJI आरएम लोढ़ा ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए


ex cji lodha to victim of cyber crooks

 

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं. ठगों ने जस्टिस लोढ़ा को एक दूसरे रिटायर्ड जस्टिस के ई-मेल अकाउंट से संदेश भेजकर पैसे की मांग की. एमरजेंसी का मामला बताने के चलते जस्टिस लोढ़ा ने पैसे भेज दिए.

फिलहाल पुलिस इस मामले में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पूर्व जज का अकाउंट हैक किया गया था या फिर उनके नाम से जाली अकाउंट बनाकर जस्टिस लोढ़ा को ठगा गया.

जस्टिस लोढ़ा को जस्टिस बीपी सिंह के अकाउंट से जो ई-मेल भेजा गया, उसमें कहा गया था कि उनके चचेरे भाई के इलाज के लिए एक लाख रुपये की जरूरत है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और कई टीमें बनाकर इस मामले की जांच कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जस्टिस लोढ़ा ने इस बारे में 31 मई को मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जस्टिस लोढ़ा की प्राथमिकी के मुताबिक ये घटना 19 अप्रैल को हुई थी.

खबरों के मुताबिक बीती 19 अप्रैल को रात एक बजकर चालीस मिनट पर जस्टिस लोढ़ा को बीपी सिंह की ओर से एक ई-मेल मिला. इसमें जस्टिस लोढ़ा से एक लाख रुपये इलाज के नाम पर मांगे गए. उनसे कहा गया कि जस्टिस सिंह फोन पर बात नहीं कर सकते.

जस्टिस लोढ़ा ने ये ई-मेल सुबह तीन बजकर तीस मिनट पर देखा. जिसके तुरंत बाद उन्होंने उत्तर दिया. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक दिन जस्टिस लोढ़ा और जस्टिस बीपी सिंह बातचीत कर रहे थे. इस दौरान सिंह ने बताया कि एक बार उनका अकाउंट हैक कर लिया गया और रिश्तेदारों से पैसे की मांग की गई थी.

इस पर जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि उन्होंने इसी तरह के ई-मेल के बाद उनको एक लाख रुपये भेजे थे. तब जाकर जस्टिस लोढ़ा को एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है.


Big News