ट्रंप के खिलाफ खुलकर खड़े हों रिपब्लिकन: पूर्व एफबीआई निदेशक


ex fbi director opposes donald trump

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के और एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमी के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. अब जेम्स कोमी ने उनपर झूठ बोलने और कानून के शासन को कमजोर करने का आरोप लगाया है. कोमी यहीं नहीं रुके उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों से उनके खिलाफ खड़े होने की अपील कर डाली.

कोमी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों ने जांच एजेंसी के बारे में बार-बार झूठ कहा है. इससे एफबीआई की छवि को गहरा धक्का लगा है. कोमी ने चिंता जताई कि बड़ी संख्या में मासूम लोग ट्रंप के झूठ में फंसकर उन पर यकीन करने लगे हैं.

राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह पूर्व एफबीआई निदेशक के खिलाफ कई ट्वीट किए थे. इसकी वजह से नाराज कोमी ने कहा कि रिपब्लिकन सदस्यों सहित वे लोग जो सच को अच्छी तरह से जानते हैं, उन्हें राष्ट्रपति के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को सच बोलने की हिम्मत जुटानी होगी.

ट्रंप ने पिछले हफ्ते किए अपने ट्वीट में आरोप लगाया था कि एफबीआई ने उनके पूर्व निजी वकील माइकल कोहेन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की जांच करते हुए अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया था.

डोनाल्ड ट्रंप इस समय चौतरफा विवादों में घिरे हुए हैं. हाल ही में मीडिया में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जिंदगी का लगभग हर हिस्सा किसी ना किसी रूप में विवादों से घिरा है. वह अपने चुनाव अभियान से लेकर कारोबारी और निजी जिंदगी के तमाम पहलुओं में जांच का सामना कर रहे हैं.


Big News