आरिफ मोहम्मद खान बने केरल के राज्यपाल, चार अन्य नियुक्तियां हुईं


ex union minister Khan bjp leaders soundararajan koshyari dattatreya appointed governors

 

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, केरल, तेलंगाना और राजस्थान में राज्यपाल के पदों के चार नई नियुक्तियां और एक स्थानांतरण किया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान को मोदी सरकार ने केरल का राज्यपाल बनाया है.

वहीं कलराज मिश्रा को हिमाचल प्रदेश से हटाकर राजस्थान का राज्यपाल और भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र का राज्यपाल और बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. इसके अलावा टी सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल का बनाया गया है.

सुंदरराजन तमिलनाडु बीजेपी की अध्यक्ष हैं.

विज्ञप्ति के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां पदाभार संभालने के दिन से प्रभावी होंगी.


ताज़ा ख़बरें