आरबीआई के पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमिटी का गठन


Expert Committee constituted under the chairmanship of former Governor Bimal Jalan

  PTI

पूर्व गवर्नर बिमल जालान की अध्यक्षता में आरबीआई ने एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है. कमिटी 90 दिनों के भीतर केन्द्रीय बैंक के रिजर्व के उचित आकार पर अपना निर्णय देगी. कमिटी में भरत दोषी, सुधीर मांकड़, सुभाष चंद्र गर्ग और एन विश्वनाथन को शामिल किया गया है.  पूर्व सचिव मोहन राकेश समिति के उपाध्यक्ष होंगे.

पिछले दिनों आरबीआई बोर्ड ने रिजर्व की समीक्षा के लिए एक समिति बनाने का निर्णय लिया था.

आरबीआई ने बयान में कहा, “जैसा आरबीआई के सेंट्रल बोर्ड ने 19 नवंबर, 2018 को अपनी बैठक में फैसला लिया था, केंद्रीय बैंक के इकनॉमिक कैपिटल फ्रेमवर्क के आकार की समीक्षा के लिए आरबीआई ने भारत सरकार के साथ परामर्श कर आज एक एक्सपर्ट कमिटी का गठन कर लिया.”

बिमल जालान 22 नवंबर 1997 से 06 सितंबर 2003 तक आरबीआई के गवर्नर रह चुके हैं.


ताज़ा ख़बरें