काबुल: शादी समारोह में बड़ा बम धमाका, 63 की मौत, करीब 100 घायल


Explosion in wedding hall in Kabul kills 40, 100 injured

  Twitter

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 17 अगस्त को एक शादी समारोह में बड़ा बम धमाका हुआ. हादसे में 63 लोगों की मौत हो गई है और तकरीबन 100 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

खबरों के अनुसार यह विस्फोट पश्चिम काबुल के एक वेडिंग हॉल में हुआ. समारोह में कम से कम एक हजार से ज्यादा लोग उपस्थित थे. हादसे में कई बच्चों के भी मारे जाने की भी खबर है.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया कि अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. इस इलाके में अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोग बहुत बड़ी मात्रा में रहते हैं. इसलिए इसके बारे में फिलहाल हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.

उन्होंने बताया कि हमलावर ने समारोह में उपस्थित लोगों के बीच विस्फोट कर दिया उस समय हॉल खचाखच भरा हुआ था. विस्फोट स्टेज के पास हुआ जहां म्यूजिशियन उपस्थित थे.

काबुल में इसी महीने में यह दूसरा हमला है.  10 दिन पहले काबुल में बम धमाका हुआ था, जिसमें 14 लोग मारे गए  थे , जबकि 145 लोग घायल हो गए थे. यह धमाका एक कार में किया गया था. तालिबान और इस्‍लामिक स्‍टेट ग्रुप के आतंकी इस तरह के हमलों को अंजाम देते रहते हैं.


ताज़ा ख़बरें