भारती घोष के रूप में एक और ‘दागदार’ बीजेपी का हुआ


extortion case accused bharti ghosh joins bjp

  ट्विटर

बीजेपी लगातार दागी नेताओं और अधिकारियों की सुरक्षित पनाहगाह बनती जा रही है. अब पश्चिम बंगाल कैडर की पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष बीजेपी में शामिल हो गईं हैं. भारती इस समय आपराधिक मामलों पर जांच का सामना कर रही हैं. उनके पति राजू पुलिस हिरासत में हैं.

घोष इस समय आपराधिक षड्यंत्र और जबरन वसूली के मामलों पर सीआईडी जांच का सामना कर रही हैं.

कभी ममता बनर्जी की करीबी रही घोष केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गईं. इस दौरान पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता मुकुल रॉय और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे.

विजयवर्गी ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि वे भारती घोष का बीजेपी में स्वागत करते हैं.

बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व आईपीएस ने पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में ठगीतंत्र चल रहा है. उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. ‘अपराधतंत्र’ और ‘ठगीतंत्र’ ने लोकतंत्र की जगह ले ली है.” उन्होंने ये भी कहा कि उनके आने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी.

भारती घोष का इस वक्त बीजेपी में शामिल होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पश्चिम बंगाल समेत समूचे देश में सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर बहस छिड़ी हुई है.
विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार इन एजेंसियों का उपयोग उन्हें डराने और फर्जी मामलों में फंसाने के लिए कर रही है.

ऐसे में दागी नेता और अधिकारियों का बीजेपी में लगातार शामिल होना संदेह पैदा करता है. हाल ही में पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाले और रोजवैली मामलों में सीबीआई फिर से सक्रिय हो गई है.

शारदा चिटफंड मामले के आरोपी मुकुल रॉय पहले ही बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

भारती घोष पर बीते साल फरवरी में मामला दर्ज किया गया था. ये मामला चंदन माझी नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराया था. चंदन ने भारती पर आपराधिक षड्यंत्र और जबरन वसूली का आरोप लगाया था.

सीआईडी ने कोर्ट में उनके खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें उनके फ्लैट पर छापे के दौरान भारी मात्रा में कैश और ज्वैलरी मिलने की बात कही गई है.


ताज़ा ख़बरें