जर्मनी: धुर-दक्षिणपंथी हमलावर ने दो हमलों में 9 लोगों की हत्या की


after hanau attack calls for afd to be put under surveillance

 

जर्मनी के हनाऊ कस्बे के दो शीशा बार एक हमलावर ने नस्लवादी घृणा से प्रेरित दो हमलों में 9 लोगों को मार दिया. उसके बाद हमलावर ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.

हेसेन के गृहमंत्री ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि हमला नस्लवादी घृणा से प्रेरित था. वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि हमले की परिस्थितियों की पूरी तरह से जांच होनी जरूरी है.

एंजेला मर्केल ने कहा कि इस हमले ने जर्मन समाज में घुले नस्लवादी जहर को उजागर किया है.

पुलिस ने बताया कि हमले में दो बार में 9 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

तुर्की प्रेसिडेंटी के प्रवक्ता इब्राहिम काह्न ने कहा कि मारे गए लोगों में कुछ तुर्की मूल के हैं. हम आशा करते हैं कि जर्मन अधिकारी मामले की अच्छे से जांच करेंगे. नस्लवाद एक सामूहिक कैंसर है.

पुलिस ने हमलावर का नाम टोबियाज आर बताया है. उसकी उम्र 43 साल बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि हमला करने के बाद हमलावर ने अपने घर में खुद को और अपनी 72 वर्षीय मां को गोली मार दी. पुलिस ने यह भी बताया कि हमलावर के पास शिकार करने का लाइसेंस था.

जर्मनी के एक अखबार दि बिल्ड के अनुसार हमलावर ने एक पत्र में अपने धुर दक्षिणपंथी विचारों का वर्णन किया है.


Big News