भारत सहित कई देशों में फेसबुक डाउन होने के बाद फिर चल पड़ा


facebook is developing device that would type after reading mind

 

फेसबुक वैश्विक स्तर पर परेशानियों का सामना कर रहा है. दुनिया के कई हिस्सों से फेसबुक की वेबसाइट डाउन चलने की खबर मिली है. हालांकि अब खबर आ रही है कि डाउन होने के बाद फेसबुक फिर से चल पड़ा है.

भारत में भी फेसबुक यूजर्स ने डेस्कटॉप वर्जन के रुक-रुककर काम करने की शिकायत की थीं. हालांकि फेसबुक के मोबाइल एप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था.

वेबसाइट ट्रैक करने वाली संस्था डाउन डिटेक्टर के मुताबिक भारत में शाम चार बजे से फेसबुक चलाने में दिक्कत आ रही थी. अमेरिका, मलेशिया और टर्की में मुख्य रूप से यह दिक्कत आ रही थी.

वेबसाइट वर्ज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक, इंस्टाग्राम और ह्वाट्सएप पर दिक्कत आ रही थी. हालांकि ह्वाट्सएप और इंस्टाग्राम में आ रही दिक्कतों को जल्द ही दूर कर दिया गया था और अब फेसबुक पर आ रही दिक्कतों को भी दूर कर लिया गया है.

शाम चार बजे के बाद से फेसबुक का डेस्कटॉप वर्जन धीमा हो गया था और कई बार लोड नहीं हो पा रहा था. इससे पहले भी फेसबुक के डाउन आने की खबर आ चुकी है.

लोगों ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर फेसबुक के डाउन होने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है.


ताज़ा ख़बरें