बांग्लादेश: विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम
बांग्लादेशी विमान को हाईजैक करने की कोशिश नाकाम कर दी गई है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है. विमान ‘बिमान बीजी 147’ ढाका से दुबई के लिए उड़ान भरी थी. इसे चिटगांव के शाह अमानत इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हाईजैक करने की कोशिश की गई थी.
विमान को बांग्लादेश की पुलिस ने चारो ओर से घेर लिया है.
रॉयटर ने एयलाइन के जनरल मैनेजर के हवाले से कहा है कि सभी 142 यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है.
हालांकि अब भी पुलिस और सेना के जवान जहाज के पास बने हुए हैं.