जेल में बंद चिदंबरम के इलाज से परिवार संतुष्ट नहीं, लापरवाही का आरोप लगाया


accountability of jnu attack goes from police to amit shah says p chidambaram

 

दिल्ली की एक अदालत द्वारा आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक बढ़ाये जाने के कुछ घंटे बाद उनके परिवार ने कहा कि तिहाड़ जेल में उनका क्रोहन रोग (पेट संबंधी बीमारियों) का किया जा रहा इलाज संतोषजनक नहीं है और बीमारी के बढ़ जाने से उनका वजन लगातार घटता जा रहा है.

पारिवारिक सूत्रों ने पीटीआई भाषा को बताया कि हिरासत के दौरान चिदंबरम का वजन करीब 8-9 किलोग्राम घट गया है.

सूत्र ने कहा, ”जेल में उनके किए जा रहे इलाज से हम संतुष्ट नहीं हैं. उन्हें काफी परेशानियां हैं. उनका हैदराबाद के मशहूर पेट रोग विशेषज्ञ डॉ नागेश्वर रेड्डी से तत्काल इलाज कराया जाना चाहिए क्योंकि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में जानते हैं और उन्होंने ही 2016 में उनका उपचार किया था.”

सूत्रों ने कहा कि रेड्डी के इलाज के बाद वह कुछ अच्छा महसूस करने लगे थे.

सूत्र ने कहा, ” हम उनकी जमानत अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. यह आदेश आठ नवंबर से सुरक्षित रख लिया गया है.”

चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में 21 अगस्त को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था.

उन्हें 13 नवंबर को वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से पेश किया गया क्योंकि वकील हड़ताल पर हैं. अदालत ने इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धनशोधन के मामले में उनकी न्यायिक हिरासत 27 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है.


ताज़ा ख़बरें