मशहूर इतिहासकार मुशीरुल हसन का निधन


famous-historian-mushrul-hassan-dies

 

पद्मश्री से सम्मानित प्रोफेसर मुशीरुल हसन का निधन हो गया है. मशहूर इतिहासकार और जामिया मिलिया इस्लामिया के वाइस-चांसलर रह चुके मुशीरुल हसन का निधन तड़के सुबह हुआ. वह 71 साल के थे. हसन नैशनल अर्काइव ऑफ इंडिया के पूर्व निदेशक रह चुके हैं.

 

हसन का नमाज-ए-जनाजा दिन के एक बजे बाबुल इलम और दो बजे जामिया मस्जिद से गुजरेगा. उन्हें जमिया स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा.

उन्होंने भारत-पाकिस्तान बंटवारे और दक्षिण एशिया में इस्लाम के इतिहास पर उल्लेखनीय काम किया. वह साल 1992 से 96 के बीच जामिया मिलिया इस्लामिया के वाइस चांसलर रहे.

वह  इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज के पूर्व वाइस चेयरमैन और ईरान एम्बेसी में इंडो-ईरान सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष रहे.


ताज़ा ख़बरें