फोनी चक्रवात: NHRC ने ओडिशा सरकार से मांगा जवाब


Fani cyclone, NHRC issues notice to Odisha government

 

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा सरकार को बुधवार को एक नोटिस जारी किया है. दरअसल यह नोटिस उन खबरों के बाद जारी किया गया है जिसमें यह कहा जा रहा था कि चक्रवात प्रभावित पुरी और खुर्दा जिलों में लोगों तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है.

आयोग ने इस स्थिति से निपटने के लिए जल्द कदम उठाने को कहा है.

आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एनएचआरसी ने मीडिया में आई उन खबरों का संज्ञान लिया जिसमें कहा गया कि लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि दो जिलों में उन तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है.

विज्ञप्ति के अनुसार, फोनी से प्रभावित हजारों लोग सात मई को सड़कों पर आ गए क्योंकि वे कथित तौर पर चार दिनों से खाद्य पदार्थ और पानी के लिए संघर्ष कर रहे थे. इस दौरान उन पर पुलिस ने लाठियां भी चलाईं.

आयोग ने ओडिशा के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए लोगों की परेशानियों को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है.


Big News