‘फानी’ खतरनाक स्थिति में पहुंचा, ओडिशा के 17 जिलों में रेड एलर्ट


paramilitary forces are on high alert due to cyclone fani

 

मौसम विभाग की चक्रवाती तूफान फानी के अत्यंत गंभीर होने की चेतावनी के बाद ओडिशा के 17 जिलों में रेड एलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक फानी ओडिशा में गोपालपुर और चांदबली तटों से होता हुआ शुक्रवार को प्रवेश करेगा. इस दौरान चलने वाली हवा की रफ्तार 175-185 के बीच रहने की संभावना है.

ताजा खबरों के मुताबिक ओडिशा के अधिकारियों ने पर्यटकों को जल्द से जल्द पुरी छोड़ देने की सलाह दी है. बचाव दल ने राहत कार्य तेज करने और संभावित प्रभावितों को सुरक्षित जगहों पर ले जाने के लिए अधिक टीमों और हेलीकॉप्टरों की मांग की है.

फिलहाल राहत और बचाव कार्यों के लिए आपदा प्रबंधन दल कमर कस चुके हैं.

उधर नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने अपनी तैयारी पूरी होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सरकारों के साथ सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं.

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि ये तूफान अत्यंत गंभीर की श्रेणी में जा चुका है. उधर ओडिशा सरकार ने मौसम विभाग की सूचना के हवाले से कहा है कि इस दौरान 1.5 मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

सरकार के मुताबिक इस दौरान समुद्र तटीय जिले गंजम, खुर्दा, पुरी और जगसिंहपुर में काफी नुकसान होने की संभावना है.

विशेष राहत आयुक्त बिश्नुपदा सेठी ने कहा है कि तूफान से घरों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ जगहों पर रेल और सड़क संपर्क मार्ग कट जाने की संभावना है.

इससे पहले गृह मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को ‘फानी’ चक्रवात से होने वाले संभावित नुकसान को देखते हुए स्टेट डिजास्टर रेस्पोंस फंड (एसडीआरएफ) के तहत 1086 करोड़ रुपए जारी करने का आदेश दिया था.

आपदा से निपटने के लिए देश की प्रमुख संस्था नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी (एनसीएमसी) ने चक्रवात ‘फानी’ की वजह से गंभीर होती स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकरों को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

गृह मंत्रालय ने सूचना दी है कि चक्रवात ‘फानी’ को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय मछुआरों से समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएप और कोस्ट गार्ड को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.


ताज़ा ख़बरें