मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने फारूख अब्दुल्ला से साढ़े पांच घंटे पूछताछ की


sc denies further hearing on habeas corpus plea on farooq abdullah

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉफ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला से पूछताछ की. उनसे राज्य क्रिकेट संघ में हुए करोड़ो के घोटाले पर बात की गई.

चंडीगढ़ के सेक्‍टर-18 स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में करीब साढ़े पांच घंटे तक यह पूछताछ चली.

अब्दुल्ला 2001 से 2011 के दौरान जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे. इस दौरान 113 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी की बात सामने आई थी.

18 जुलाई, 2018 को दायर की गई एफआईआर में जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) के अध्यक्ष के साथ फारूख अब्दुल्ला का भी नाम था. उन पर कथित रूप से आरोप है कि राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन उन्होंने इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये किसी फर्जी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए.

इसके बाद फारूख अब्दुल्ला ने दावा किया कि उन्होंने करोड़ों रुपये के घोटाले की एफआईआर और जांच के आदेश खुद दिए हैं.

चार्जशीट में फारूख अब्दुल्ला के अलावा जेकेसीए के महासचिव सलीम खान, कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी बशीर अहमद का नाम है.

2015 में राज्य अदालत ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था. उनका कहना था कि करोड़ों रुपये के घोटाले में राज्य की पुलिस जांच करने में नाकामयाब है क्योंकि ये एक हाई-प्रोफाइल मामला है.

बीसीसीआई ने यह पैसे राज्य संघ को आधुनिक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए दिए थे.


ताज़ा ख़बरें