अंतरिक्ष में सबसे लंबा मिशन पूरा करने वाली महिला अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटीं


 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लगभग 11 महीने बिताने के बाद सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आईं. अंतरिक्ष में उनका यह मिशन किसी महिला का अब तक का सबसे लंबा मिशन है.

कोच अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर पृथ्वी पर लौटीं. उन्होंने अंतरिक्ष में 328 दिन व्यतीत किए. उनके साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के लुका परमितानो और रूसी अंतरिक्षक एजेंसी के अलेक्जेंडर स्कोवोर्तसोव भी थे.

अंतरिक्ष एजेंसी ‘रोस्कोसमोस’ द्वारा लैंडिंग स्थल के बनाए गए वीडियो में कोच मॉड्यूल से निकलते समय मुस्कुराते दिख रही हैं.

कोच गत वर्ष 14 मार्च को पृथ्वी से रवाना हुई थीं. उन्होंने कहा, ‘मैं अभी बहुत अभिभूत और खुश हूं.’

मिशिगन में जन्मी और पेशे से इंजीनियर कोच 41 वर्ष की हैं. कोच ने पिछले वर्ष 28 दिसम्बर को किसी महिला द्वारा एक ही अंतरिक्ष उड़ान में 289 दिन रहने के पूर्ववर्ती रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. उक्त रिकॉर्ड नासा की पेगी व्हिटसन ने 2016-2017 में बनाया था.


ताज़ा ख़बरें