फीफा महिला विश्व कप: स्वीडन को हराकर नीदरलैंड पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में


fifa women world cup 2019 netherland reaches finals for the first time in history

 

नीदरलैंड की टीम फीफा महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में हुए करीबी मुकाबले में स्वीडन को हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. दोनों हाफ में खेल बेनतीजा रहने के बाद खेल को एक्सट्रा टाइम में आगे बढ़ाया गया और नीदरलैंड की मिड-फील्डर जैकी ग्रोएनेन ने बड़े ही शानदार तरीके से गोल करते हुए टीम को स्वीडन पर 1-0 की बढ़त दिला दी.

यह पहली बार था जब फीफा महिला फुलबॉल विश्व कप का सेमीफाइनल एक्सट्रा टाइम में आगे बढ़ा.

पहले हाफ में दोनों ही टीमों को गोल करने के कुछ खास मौके नहीं मिले. जबकि दूसरे हाफ में टीमों की रणनीति में बदलाव दिखा और वो प्रतिद्वंदी टीमों पर अटैक करती नजर आईं. हालांकि नीजरलैंड की गोलकीपर सरी वैन विन्डाल और स्वीडन की गोलकीपर हेडविग लिंदहल ने अपनी-अपनी टीमों के लिए बढ़िया गोल रोके.

स्वीडन की टीम अटैकिंग होकर खेल रही थी लेकिन नीदरलैंड की स्टॉपर वैन वीनेनडाल को चकमा नहीं दे सकीं.

खेल में एकमात्र गोल नीदरलैंड की खिलाड़ी ग्रोएनेन ने किया. खेल के 99वें मिनट में ग्रोएनेन अपनी टीम के लिए शानदार गोल करने में कामयाब हुईं, जिसकी बदौलत उनकी टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच सकीं.

इससे पहले दोनों टीमें यूरो 2017 के क्वाटर फाइनल में भिड़ी थीं. नीदरलैंड की टीम ने स्वीडन को 2-0 से करारी शिकस्त देते हुए मैच जीत लिया था. टीम ने यूरो 2017 खिताब भी अपने नाम किया था.

वहीं नीदरलैंड की बात करें तो टीम ने अपने दूसरे महिला विश्व कप में ही फाइनल तक पहुंचकर बड़ी सफलता हासिल की है. इससे पहले इटली की टीम के खिलाफ खेल गए क्वाटर फाइनल मैच में नीदरलैंड की जीत के साथ टीम ने अलगे साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक्स में भी अपनी जगह पक्की कर ली थी. ये पहली बार होगा जब नीदरलैंड की टीम ओलंपिक्स में खेलेगी.

तीसरे स्थान के लिए इंग्लैंड और स्वीडन की टीम अब आमने-सामने होंगी.

वहीं इससे पहले फ्रांस के लियोन शहर में हुए एक जबरदस्त मुकाबले में अमेरिका ने इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त देते हुए पांचवी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. अमेरिका और नीदरलैंड की टीमें अब  7 जुलाई को होने वाले फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी.


Big News