जोधपुर के पास लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित


fighter plane crashed near jodhpur pilot ejected safely

 

राजस्थान के जोधपुर में सुबह भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान MIG-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान के पायलट ने समय रहते अपनी जान बचा ली. विमान अपने रूटीन मिशन पर था. अधिकारियों ने कहा है कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

दक्षिणी राजस्थान के सिरोही के पास यह दुर्घटना हुई. अधिकारियों की मानें तो सुबह करीब 11.45 बजे उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद पायलट को इंजन में खराबी के संकेत मिलने लगे थे. पायलट ने समय रहते पैराशूट के सहारे अपनी जान बचाई और विमान कुछ दूर जाकर क्रैश हो गया.

पिछले चार महीनों में भारतीय वायु सेना में यह चौथा हादसा हुआ है. जनवरी के बाद से वायु सेना एक जगुआर फाइटर, दो मिग-27, दो हॉक फाइटर्स, दो सूर्य किरण, एक मिराज-2000 और एक मिग-21 गंवा चुकी है. मिग-21 को पाकिस्तानी एयर डिफेंस ने 27 फरवरी को निशाना बनाया था.

27 फरवरी को ही भारतीय वायु सेना का चॉपर Mi-17 जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. चॉपर में मौजूद सभी छह लोगों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय वायु सेना की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने धोखे से अपने ही चॉपर को निशाना बना लिया था.


Big News