हांगकांग में सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच मारपीट


Fighting between supporters and opponents in Hong Kong

 

हांगकांग में सरकार समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए जिसके बाद पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी हांगकांग में लोकतंत्र की मांग कर रहे हैं. सप्ताहांत में होनेवाले प्रदर्शन में पुलिस ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.

अंग्रेजी अखबार द गार्जियन में छपी खबर के मुताबिक दर्जनों चीनी समर्थक प्रदर्शनकारियों ने कोवलून बे स्थित मॉल के पास चीन के झंडे लहराये और ‘पुलिस को सपोर्ट करो’ के नारे लगाए. यहां पर पहले से लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शकारी काले कपड़े और मास्क में पहुंचे थे. इस दरम्यान दोनों समूह ने एक-दूसरे पर घूसों और छाते से हमला करना शुरू कर दिया. पुलिस ने दोनों समूहों को अलग किया. झड़प में कम-से-कम एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.

हांगकांग के लेनन वॉल के पास भी सरकार समर्थक और सरकार विरोधी समूह के बीच झड़प हुई है.

हांगकांग में चौथे महीने भी संशोधित प्रत्यर्पण बिल के विरोध में प्रदर्शन जारी है. इससे पहले फोर्टेस हिल के लोगों और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी.

सैकड़ों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग से सटे शिन शुई वाई में प्रदर्शन किया. इस इलाके में बस सेवाएं बंद हैं और प्रदर्शनकारियों ने रोड जाम कर दिया है.

13 सितंबर की रात को प्रदर्शनकारियों ने पूरे शहर में मानव शृंखला बनाई और टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया.

सेन्ट्रल हांगकांग में सैकड़ों स्कूली छात्रों ने हांगकांग के अनाधिकारिक राष्ट्रीय गीत गाकर चीन की सरकार का विरोध किया.


Big News