फिल्म ‘छिछोरे’ पर क्या रही सिने आलोचकों की राय?


film chhichhore critics review

 

फिल्म ‘छिछोरे’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी दोस्तों की कॉलेज लाइफ पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है. नितेश ने ‘छिछोरे’ से पहले ‘दंगल’ का निर्देशन किया था.

इस फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के साथ वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, प्रतीक बब्बर, सहर्ष कुमार शुक्ला, तुषार पांडे और नवीन पॉलशेट्टी नजर आ रहे हैं.

फिल्म को स्टार स्टूडियोज, साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

वहीं जनसत्ता ने बताया कि फिल्म में हर क्षण कुछ ऐसा होता रहता है जो अपको जोड़े रहता है और हर एंट्री हंसी के फव्वारे लेकर आती है. फिल्म में सभी किरदार ने अपनी भूमिका को अच्छी तरह निभाया है. फिल्म में कॉमेडी, दोस्ती, होस्टल लाइफ और तनाव को संतुलित तरीके से दिखाया गया है.

एनडीटीवी के अनुसार फिल्म ‘छिछोरे’ की कहानी यारी-दोस्ती के साथ ही लूजर न बनने की मानसिकता से दूर रहने का संदेश देती है. फिल्म में एक्टिंग के मोर्चे पर ‘मम्मी’ नाम का किरदार निभा रहे तुषार पांडे, सेक्सा बने वरुण शर्मा और डेरेक के किरदार में ताहिर राज भसीन जमे हैं.

‘छिछोरे’ को देखते समय जो बात सबसे पहले जेहन में आती है, वह है- 1992 की ‘जो जीता वही सिकंदर’ और 2009 की ‘3 ईडियट्स’. ‘छिछोरे’ इन फिल्मों से मिलती जुलती लगती है.

इंडिया टुडे ने फिल्म ‘छिछोरे’ को 2.5 स्टार दिए हैं, साथ ही बताया कि ये फिल्म हमारे कॉलेज के दिनों की याद दिलाने के लिए पेश है. फिल्म में सुशांत और श्रद्धा के अभिनय में कमी लगी है और सहायक कलाकारों के अभिनय में दम.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म 3.5 स्टार दिए हैं और बताया है कि पढ़ाई के बाद सफलता और असफलता को लेकर ये फिल्म एक बहुत अच्छा संदेश देती है ये सभी पीढ़ियों को जोड़े रहती है.


ताज़ा ख़बरें