बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आया बॉलीवुड, पीएम से की मुलाकात


Film fraternity comes together to pay tributes to Mahatma Gandhi

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहरुख खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘चेंज विदइन’ थीम का एक सांस्कृतिक वीडियो भी जारी किया.

गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी उन्हें विशेष श्रद्धांजलि देने के लिए आठ प्रमुख कलाकारों को एक साथ लेकर आए. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक आवास पर इस वीडियो को जारी किया.

मोदी ने ट्वीट किया, ”फिल्म समुदाय महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक साथ आगे आया. ‘चेंज विदइन’ शानदार प्रयास है जो गांधी जी के संदेश को आगे और प्रचारित की दिशा में गति प्रदान करेगा. यह नागरिकों को बापू के प्रिय मुद्दों को उठाने के लिए भी प्रेरित करेगा.”

100 सेकंड का यह वीडियो गांधी के जीवन, उनकी शिक्षाओं और मूल्यों पर आधारित है तथा इसमें आमिर, शाहरुख, सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सोनम कपूर आहूजा, कंगना रनौत और विक्की कौशल हैं.

प्रधानमंत्री ने फिल्मी हस्तियों के साथ तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा, ”प्रमुख फिल्म हस्तियों और सांस्कृतिक शख्सियतों के साथ संवाद लाभप्रद रहा.”

उन्होंने कहा, ”सिनेमा के जरिए महात्मा गांधी के विचारों को फैलाने से यह सुनिश्चित होगा कि अधिक से अधिक युवा गांधी जी के विचारों को जानें. हमने कई विषयों पर विचार साझा किए.”

उन्होंने कहा, ”हमारा फिल्म और मनोरंजन उद्योग विविध और जीवंत है. अंतरराष्ट्रीय रूप से इसका प्रभाव भी काफी है. हमारी फिल्में, संगीत और नृत्य समाज के साथ-साथ लोगों को जोड़ने का बहुत अच्छा जरिया बन गये हैं.”

हिरानी ने भी टि्वटर पर कहा, ”महात्मा गांधी जी की महानता दिखाने में छोटी-सी भूमिका निभाकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले बॉलीवुड कलाकारों में सोनम, कंगना, हिरानी, फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी, अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी और निर्माता एकता कपूर, बोनी कपूर और जयंतीलाल गडा शामिल रहे.

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद शाहरुख खान ने ऐसे काम के लिए फिल्म उद्योग को एक साथ लाने के लिए उनका आभार जताया.

उन्होंने कहा, ”मुझे लगता है कि हमें गांधी जी का भारत और दुनिया से फिर से परिचय कराने की जरूरत है. यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा काम करें जो संदेश दें. यह हमेशा कारोबार करने को लेकर नहीं होना चाहिए बल्कि मनोरंजक तरीके से हर किसी को शामिल करना चाहिए.”

आमिर ने कहा, ”प्रधानमंत्री के साथ आज हमने काफी शानदार बातचीत की. वह बहुत प्रेरणादायक और गहरायी से सोचकर बोलने वाले व्यक्ति हैं.”


ताज़ा ख़बरें