फिल्म निर्माताओं ने की बीजेपी को वोट न देने की अपील


Filmmakers to issue appeal against voting for the BJP

  Twitter

लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सौ से अधिक फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट न देकर लोकतंत्र बचाने की अपील की है. इनमें से अधिकांश स्वतंत्र फिल्म निर्माता हैं.

जिन फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने यह अपील की है उनमें  वेत्री मारन, आनंद पटवर्धन,  सुदेवन, दीपा धनराज, गुरविंदर सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, कबीर सिंह व कई अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं.

एक निजी वेबसाइट को जारी अपने बयान में इन हस्तियों ने कहा है कि बीजेपी को वोट न देने की अपील का कारण पार्टी का दलितों और मुसलमानों से भेदभाव करना है.  बीजेपी के कार्यकाल में ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति बढ़ी है. साथ ही, भारत की सांस्कृति और वैज्ञानिक मूल्यों का लगातार क्षरण हुआ है.

उन्होंने अपनी अपील में कहा है, “हम लोग सांस्कृतिक और भौगोलिक रूप से विविध होने के बावजूद  हमेशा से ही एकजुट रहे हैं. वास्तव में इस देश का नागरिक होना बड़े सम्मान की बात है.”

उनके अनुसार साल 2014 में सत्ता में आई बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियां अपने चुनावी वादों को निभाने में बुरी तरह से विफल रही हैं. वे अब देश को सांप्रदायिक रूप से विभाजित करने के लिए मॉब लिंचिंग जैसी प्रवृत्तियों का सहारा ले रही है.

फिल्म निर्माताओं ने कहा, आज सरकार से थोड़ी सी भी असहमति रखने वाले किसी भी व्यक्ति या संस्था को राष्ट्र- विरोधी करार दिया जाता है.


ताज़ा ख़बरें