गहराएगा कॉरपोरेट कंपनियों का संकट: स्टैंडर्ड एंड पूअर्स


financial debt india debt level triple by next year said standard and poor's

 

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अपने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय कंपनियों की आने वाले लगभग दो सालों में वृद्धि दर बहुत कम रहेगी.

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भारतीय कॉरपोरेट जगत को चेताया है कि अगले करीब दो साल तक राजस्व वृद्धि में कमी रहेगी. एजेंसी के अनुसार, अमेरिका और चीन में बढ़ती मांग और वस्तुओं के दामों में आ रहे उतार-चढ़ाव का ज्यादा असर भारतीय कंपनियों पर पड़ेगा.

स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने अपने रिपोर्ट में यह भी कहा है कि इस साल होने वाला आम चुनाव कॉरपोरेट जगत की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा सकता है.

हालांकि एजेंसी के क्रेडिट एनालिस्ट कृष्णाकुमार सोमासुन्दरम के मुताबिक़, कंपनियों के प्रदर्शन में स्थिरता रहेगी. इसकी वजह कम लागत, क्षमता विस्तार और कच्चे माल का सही दाम होना है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान टेलीकॉम को छोड़ दूसरे सेक्टर में मामूली वृद्धि होगी. एजेंसी के मुताबिक़, इसकी वजह चीन की अर्थव्यवस्था का निचले स्तर पर जाना, ट्रेड वार और ब्रेग्जिट संकट है.


Big News