फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स रही सबसे आगे


Finland's Social Democrats win razor-thin victory against far-right party

  एन्टी रिने (Twitter)

फिनलैंड में वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स ने 17.7 फीसदी मतों के साथ रविवार को हुए आम चुनाव में मामूली अंतर से जीत दर्ज की.

मतगणना पूरी होने के बाद एन्टी रिने (56) के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने संसद में 40 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि कट्टरपंथी एमईपी जुस्सी हल्ला-अहो के नेतृत्व वाली घोर दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी को 39 सीटें ही मिल सकीं.

गत महीने देश के प्रधानमंत्री जुहा सिपिला ने देश की स्वास्थ्य एवं सामाजिक देखभाल प्रणाली में सुधार करने में हो रही परेशानियों का हवाला देकर अपना मंत्रिमंडल भंग कर दिया था.

एन्टी रिने के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेट्स ने अपने चुनावी अभियान जुहा सिपिला की किफायत की नीतियों का ही विरोध किया था. वह फिनलैंड में 16 साल बाद सरकार बनाएगी. इसके उलट दक्षिणपंथी फिन्स पार्टी ने प्रवास-विरोध के आस-पास अपना चुनाव प्रचार केन्द्रित रखा था.

चूंकि फिनलैंड में सरकार बनाने के लिए कम से कम 101 सीटों की जरुरत होती है, इसलिए  माना जा रहा है कि वामपंथी सोशल डेमोक्रेट्स कंजरवेटिव नेशनल कोलिशन पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकती है. यह पार्टी 38  सीट जीतकर तीसरे स्थान पर रही है.

जानकार मान रहे हैं कि फिन्स पार्टी को सरकार बनाने से रोकने के लिए बाकी पार्टियां अपने मतभेद भुलाकर एक मंच पर आ जाएंगी.


ताज़ा ख़बरें