आचार संहिता उल्लंघन मामले में जयंत सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


FIR against Union min Jayant Sinha for violation of model code of conduct

 

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सिन्हा के खिलाफ ये कार्रवाई आईआईएम रांची में बीजेपी के समर्थन में वोट मांगने के चलते की गई है.

आईआईएम रांची के दीक्षांत समारोह में सिंहा से छात्रों से कहा था कि वे उनकी सरकार को पांच और साल के आशीर्वाद दें. जयंत सिन्हा केंद्र की बीजेपी सरकार में नागर विमानन राज्य मंत्री हैं.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर रांची के खेलगांव थाने में जयंत सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवं जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 के तहत दर्ज किया गया.

चुनाव आयोग ने सभी प्राशासनिक अधिकारियों को आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.


ताज़ा ख़बरें