फिरोज नाडियावाला को तीन महीने की जेल


firoz nadiyawala gets three month rigorous imprisonment

 

फिल्म निर्माता फिरोज नाडियावाला को टैक्स अदा करने में देरी के चलते तीन महीने के कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है. मुंबई की एक अदालत ने फिरोज को साल 2009-10 के लिए स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) के रूप में 8.56 लाख रूपये अदा करने में देरी के चलते ये सजा सुनाई है.

फिरोज नाडियावाला हेराफेरी और वेलकम जैसी सफल कॉमेडी फिल्मों के निर्माता हैं.

इस मामले में अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आसएस सरकाले ने फिरोज को आयकर संबंधित कानूनी प्रावधानों में दोषी पाया. इसके चलते उन्हें तीन महीने की सजा सुनाई गई.

8.56 लाख रूपये टीडीएस अदा करने में देरी का यह मामला वित्त वर्ष 2009-10 का है.

नाडियाडवाला के खिलाफ एक आयकर अधिकारी ने मार्च 2014 में शिकायत दर्ज कराई थी.

अधिकारी ने आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता ने निर्धारित अवधि के भीतर टीडीएस राशि अदा नहीं करने का वास्तविक कारण नहीं बताया.


ताज़ा ख़बरें