झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 6 से 8 जनवरी तक, स्टीफन बने प्रोटेम स्पीकर


First session of Jharkhand assembly from 6 to 8 January, Stephen Marandi becomes temporary Speaker

 

स्टीफन मरांडी को झारखंड की पांचवीं विधानसभा का अस्थायी विधानसभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) बनाया गया है और राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को एक सादे समारोह में राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई.

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ विधायक मरांडी को शपथ दिलाई. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी डॉक्टर रामेश्वर उरांव एवं सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे. हेमंत के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन एवं अन्य नेता तथा अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे.

मरांडी नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों को शपथ दिलाएंगे. उसके बाद सात जनवरी को नए विधानसभाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

राज्य विधानसभा का प्रथम सत्र 6 से 8 जनवरी तक आयोजित होगा जिसमें सात जनवरी को दिन में साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. नई सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक में 29 दिसंबर को इस आशय का निर्णय लिया गया था.

मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार सत्र के प्रथम दिन 6 जनवरी को 81 सदस्यीय विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी जाएगी. जबकि दूसरे दिन 7 जनवरी को नए विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा. उसके बाद 11.30 बजे पूर्वाह्न में विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. सात जनवरी को ही वित्तीय वर्ष 2019-2020 का द्वितीय अनुपूरक व्यय ब्यौरा पेश किया जाएगा.

प्रथम सत्र के अंतिम दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा और इस पर चर्चा होगी. आठ जनवरी को ही वित्तीय वर्ष 2019-2020 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा, मतदान और तत्संबंधी विनियोग विधेयक को पारित कराया जाएगा.


ताज़ा ख़बरें