केरल: कोरोना वायरस से पीड़ित पहली लड़की की रिपोर्ट निगेटिव आई


two new cases of corona virus in India

 

घातक कोरोना वायरस से पीड़ित पहली भारतीय मेडिकल छात्रा के परीक्षण की नई रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह छात्रा चीन के वुहान क्षेत्र से भारत आई थी.

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उसकी स्थिति ‘स्थिर’ है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक राज्य के अलग अलग अस्पतालों में 34 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है.

एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने बताया, ‘त्रिशूर की पहली मरीज़ के खून की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसके खून के नमूनों की जांच रिपोर्ट राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के अलाप्पुझा स्थित परीक्षण केंद्र से आई है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन हमें पुणे स्थित एनआईवी से पुष्टि कराने की जरूरत है.’

त्रिशूर से कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आने के बाद वुहान से लौटे केरल के दो अन्य छात्रों की रिपोर्ट भी अलाप्पुझा और कासरगोड में पॉजिटिव आई थी.

स्वास्थ्य विभाग ने पहले बताया था कि राज्य के अलग अलग अस्पतालों में पृथक वार्ड में रखे गए मरीजो की संख्या घटकर 34 रह गई है.

विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘राज्य में 3,252 लोगों को अब भी निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 3218 को घर में अलग रखा गया है.’


ताज़ा ख़बरें