राज्य सभा चुनाव से पहले गुजरात के पांच कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा


five congress mla resigned before rajya sabha election in gujrat

 

26 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के पहले गुजरात में कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है.

पहले कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा. इसके बाद विधायक प्रवीण मारू ने भी इस्तीफा दे दिया.

इससे पहले 14 मार्च को कांग्रेस के राज्य के अपने चौदह विधायकों को जयपुर ले गई थी. इन 14 विधायकों में चार विधायक गायब थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने वाले विधायकों में जेवी ककड़िया और सोमाभाई पटेल का नाम शामिल है.

हालांकि, एक और कांग्रेस विधायक वीरजीभाई थुम्मर ने इस्तीफे की खबरों को नकारा है और कहा कि इस तरह की अफवाहें फैल रही हैं लेकिन पार्टी को अभी तक कोई इस्तीफा नहीं मिला है.

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 103 सीटें हैं. वहीं कांग्रेस के पास 73 सीटें हैं. राज्य में भारतीय ट्राइबल पार्टी के पास दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास एक सीट है. वहीं एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार की है.

राज्यसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने राज्य से तीन उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि सीटों के हिसाब से उसके दो उम्मीदवार ही जीत सकते हैं. वहीं कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों को उतारा है. तीन उम्मीदवारों के जीतने के लिए बीजेपी को 111 वोट की जरूरत होगी. वहीं दो उम्मीदवारों की जीत के लिए कांग्रेस को 74 वोट की जरूरत होगी. निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है.


Big News