ड्यूटी के दौरान ह्वाट्सएप पर चैटिंग करने वाले पांच पुलिसकर्मी निलंबित


two parliamentary committees will look into whatsapp matter

 

जबलपुर के संवेदनशील इलाके में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों में से पांच को ह्वाट्सएप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने बताया कि सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान ह्वाट्सएप पर चैटिंग करने के आरोप में निलंबित किया गया है. इन पुलिसकर्मियों को शहर के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के लिये तैनात किया गया था.

एसपी ने संवेदनशील इलाकों में औचक निरीक्षक के दौरान इन पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया पर व्यस्त देखा था.

अयोध्या मामले में नौ नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मद्देनजर शहर में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए गए हैं.

सिंह ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में 2,500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं तथा लगभग 25 अस्थायी पुलिस चौकियां बनाई गई हैं. इसके अलावा पुलिस पूरे शहर में चौकसी गश्त कर रही है.


ताज़ा ख़बरें