ऑस्ट्रेलिया : जंगलों में लगी आग में चार हजार लोग फंसे


forest fire in austrailia expand across  tourist cities as many as 4000 tourists are trapped

 

आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग समुद्र के किनारे बसे लोकप्रिय पर्यटक शहर मल्लकूटा तक पहुंच गई जिससे वहां छुट्टियां मनाने आए हजारों लोग और स्थानीय निवासी फंस गए हैं.

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मल्लकूटा शहर में चार हजार लोग फंस गए हैं.

अधिकारी कई दिनों से ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों की छुट्टियां मना रहे 30,000 पर्यटकों से इलाके को खाली करने की चेतावनी दे रहे हैं. यह उन सैकड़ों इलाकों में से एक है जो जंगलों में लगी आग की चपेट में है.

विक्टोरिया आपात प्रबंधन आयुक्त एंड्रयू क्रिस्प ने कहा, ”हमारे पास मल्लकूटा में तीन दल है जो वहां समुद्र तट पर 4,000 लोगों की देखभाल करेंगे. हम उन समुदायों को लेकर बहुत चिंतित हैं जो अलग-थलग हो गए है. अगर जरूरत पड़ी तो लोगों को समुद्र या वायु मार्ग से बाहर निकाला जाएगा.”

सोशल मीडिया पर स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे जीवनरक्षक जैकेट पहन रहे हैं ताकि अगर आग से बचने की जरूरत पड़ी तो वह समुद्र में उतर सकें.

न्यू साउथ वेल्स ग्रामीण दमकल सेवा ने बताया, ”आग आज सुबह बहुत तेजी से फैल रही है. ये लोगों की जिंदगी पर गंभीर खतरा पैदा कर रही है. उसके रास्ते में न आए. जंगलों वाले इलाके से बचे. अगर रास्ता साफ है तो बड़े शहरों या समुद्र तटों की ओर जाए.”

ऑस्ट्रेलिया में कई महीनों से जंगलों में आग लगी हुई है लेकिन लू और तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया है.


Big News