आंध्र प्रदेश के पूर्व स्पीकर ने आत्महत्या की


former andhra pradesh speaker kodela shiva prasad commits suicide

  Facebook

आंध्र प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रवक्ता और टीडीपी मंत्री कोडेला शिवा प्रसाद ने हैदराबाद स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली है.

उन्होंने आज सुबह अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वो 72 वर्ष के थे.

कोडेला शिवा प्रसाद की स्थिति खराब होने पर उन्हें बसवताराकम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बाद में मृत घोषित कर दिया.

जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के आने के बाद कोडेला और उनके बेटे और बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई केस दर्ज किए गए थे. कोडेला पर आंध्र प्रदेश की संसद से फर्नीचर चुराने का भी आरोप लगा था. साथ ही वे कई आर्थिक अनियमितताओं का सामना कर रहे थे.

कोडेला को छह बार एमएलए के पद पर आंध्र प्रदेश की संसद में चुना गया था.

उन्होंने 2014-2019 के दौरान स्पीकर की भूमिका निभाई. एनटी रामा राओ और चंद्रबाबू नायडू की सरकार के दौरान कोडेला शिवा प्रसाद मंत्री के पद पर नियुक्त हुए थे.

विरोधी दल बीजेपी ने भी कोडेला की आत्महत्या पर दुख जताया है. बयान जारी करते हुए तेलंगाना से बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा, ‘हमें पूर्व मंत्री और प्रवक्ता श्री कोडेला शिवा प्रसाद के आत्महत्या करने पर हैरानी हुई है. हमारी सांत्वनाएं वरिष्ठ मंत्री के परिवार के साथ है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

राव ने आगे कहा, ‘आत्महत्याएं और मौतें आंध्र प्रदेश की राजनीति की कड़वी सच्चाई है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.’

घटना पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने भी शोक व्यक्त किया है.


ताज़ा ख़बरें