इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने वाले सीबीआई अधिकारी का निधन


Former CBI officer dies of arresting former Prime Minister

 

पूर्व आईपीएस अधिकारी और तमिलनाडु के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस(डीआईजी) रह चुके वीआर लक्ष्मीनारायण का निधन चेन्नई में हो गया. वह 91 वर्ष के थे.

सीबीआई के ज्वाईंट डायरेक्टर रहते हुए वीआर लक्ष्मीनारायण ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मोरारजी देसाई सरकार के आदेश पर साल 1977 में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया था. यह घटना आपातकाल के बाद की है.

आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनाव परिणाम आने पर इंदिरा गांधी को सत्ता छोड़नी पड़ी थी.

1951 बैच के आईपीएस लक्ष्मीनारायण लंबी उम्र की वजह से बीमारियों का सामना कर रहे थे.

अन्ना नगर श्मशान में 25 जून की सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

वह तमिलनाडु के डीआईजी रहते हुए सेवानिवृत हुए थे. उनके परिवार में एक बेटा सुरेश लक्ष्मीनारायण और दो बेटियां उषा रवि और रमा लक्ष्मीनारायण हैं.

लक्ष्मीनारायण ने कैरियर की शुरुआत मदुरई के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस से की थी. उनके पिता और भाई न्यायपालिका में थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस सेवा में जाने का निर्णय लिया.

लक्ष्मीनारायण के बेटे सुरेश लक्ष्मीनारायण के मुताबिक उन्होंने मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से साल 1945 में भौतिक विज्ञान में स्नातक किया था.

उनकी ट्रेनिंग साल 1951 में माउंट आबू में हुई थी.


ताज़ा ख़बरें