सपा ने कार्यकर्ताओं को फिल्म छपाक दिखाने के लिए बुक किया पूरा हॉल


former cm akhilesh yadav booked theater for party workers to show chhapak

 

जेएनयू में हमले में घायल छात्रों से मिलने के बाद दीपिका पादुकोण की फिल्म का कहीं विरोध हो रहा है तो कहीं समर्थन मिल रहा है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार और छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार ने फिल्म ‘छपाक’ को अपने-अपने प्रदेश में टैक्स फ्री करने का एलान किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फिल्म छपाक दिखाने के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर लिया है.

वहीं कांग्रेस नेता शैलेन्द्र तिवारी ने इस फिल्म के समर्थन में पोस्टर छपवाएं हैं. पोस्टर में लिखा हुआ है कि जो महिलाओं का सम्मान करते हैं, उन्हें सशक्त बनाना चाहते हैं, उन्हें छपाक मूवी अवश्य देखनी चाहिए.

फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है. जिसमें एसिड अटैक के बाद लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्षों को दिखाया गया है. फिल्म में दीपिका मालती की किरदार निभाती नजर आएंगी. दीपिका के साथ फिल्म में विक्रांत मेसी का अहम किरदार है.

शादी के बाद ये दीपिका की पहली फिल्म है. फिल्म को लीना यादव ने प्रोड्यूस किया है और मेघना गुलजार इसका निर्देशन कर रही हैं.


ताज़ा ख़बरें