मॉरीशस में पूर्व संस्कृति मंत्री राष्ट्रपति बने


Former Culture Minister became President in Mauritius

 

मॉरीशस में सांसदों ने सोमवार को पूर्व कला एवं संस्कृति मंत्री पृथ्वीराज सिंह रूपन को इस द्वीपीय राष्ट्र का राष्ट्रपति चुना. यह काफी हद तक एक औपचारिक पद है.

उनकी पूर्ववर्ती अमीना गुरिब फकीम ने एक विवाद के बाद मार्च 2018 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर विलासिता की निजी वस्तुएं खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने का आरोप है. उन्होंने कुछ भी गलत करने से इनकार किया था.

मॉरीशस में प्रधानमंत्री सरकार का प्रमुख होता है और उसे ही सबसे ज्यादा राजनीतिक शक्ति होती हैं जबकि राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष होता है लेकिन उसकी कोई कार्यकारी भूमिका नहीं होती है और उसे संविधान का संरक्षक माना जाता है.

रूपन (61) एक वकील हैं और पहली बार 2000 में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे. वह क्षेत्रीय प्रशासन, सामाजिक एकीकरण और कला एवं संस्कृति मंत्री रह चुके हैं.

मॉरीशस में नवंबर में चुनाव हुए थे जिसमें प्रविंद जगन्नाथ को एक बार फिर पांच साल के लिए प्रधानमंत्री चुन लिए चुना गया था.


ताज़ा ख़बरें