उत्तराखंड में आठ पर्वतारोही अब भी लापता, चार को बचाया गया


four british  mountaineer rescued eight still missing in uttrakhand

  प्रतीकात्मक चित्र

उत्तराखंड में 25 मई से लापता सात विदेशियों सहित आठ पर्वतारोहियों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि अधिकारियों ने ब्रिटेन के उन चार पर्वतारोहियों को बचा लिया है जो पिथौरागढ़ में नंदा देवी पूर्वी चोटी के बेस कैंप के पास फंसे हुए थे.

पिथौरागढ़ जिला मजिस्ट्रेट वीके जोगडांडे ने कहा कि ब्रिटेन के चार पर्वतारोहियों को बेस कैंप से 21 किलोमीटर दूर पाया गया और खोजी अभियान के दौरान बचा लिया गया.

ब्रिटेन के प्रसिद्ध पर्वतारोही मार्टिन मोरन की अगुवाई में लापता टीम में 12 सदस्य हैं.

जोगडांडे ने कहा कि मोरन की टीम का पता लगाने के लिए दो जून को दो खोजी अभियान चलाए गए. उन्होंने कहा कि उन्हें खोजने के लिये तीन जून को और अधिक खोजी अभियान चलाए जांएगे.

बचाये गए ब्रिटेन के चार पर्वतारोहियों ने अधिकारियों को बताया कि वह 24 मई को आखिरी बार मोरन के संपर्क में थे. वे नंदा देवी पूर्व के अलावा किसी और चोटी पर जा रहे थे.

मोरन की आठ सदस्यीय टीम उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 7,434 मीटर ऊंची नंदा देवी पूर्वी चोटी के रास्ते पर लापता हो गई थी.

मोरन की टीम में भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन, नई दिल्ली के एक अधिकारी के अलावा ब्रिटेन के तीन, अमेरिका के दो और ऑस्ट्रेलिया का एक पर्वतारोही शामिल हैं.


ताज़ा ख़बरें