न्यूयॉर्क में गोलीबारी में चार की मौत, तीन घायल
न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में सुबह गोलीबारी की एक घटना में चार लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के पीछे का उद्देश्य साफ नहीं हुआ है. हालांकि, घटना के तुरंत बाद एक संदिग्ध की पहचान की गई है.
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता डिटेक्टिव एडम नवारो ने बताया सुबह सात बजे करीब ब्रुकलिन के एक निजी सामाजिक क्लब यूटिका एव में गोलीबारी हुई.
घटना के तुरंत बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन अन्य घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.